बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 05/10/2019
बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
विद्यालय के कोऑर्डिनेटर श्री विपिन सिंह ने बताया कि विद्यालय के विभिन्न कक्षा वार 6वी, 7वी व 8वी के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का विषय
शिक्षा एव मोबाइल फ़ोन
टेलीविज़न का विद्यार्थी जीवन पर असर
उन्होंने बताया कि विद्यालय में हर बुधवार व शनिवार को अलग-अलग कक्षा वर्ग में विभिंन्न खेलकूद, वाद-विवाद, कला, संस्कृत आदि –आदि प्रतियोगिता का आयोजन किए जाते है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग कर सके व उनका चहमुखी विकास हो सके I
आज की प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह व प्रबंधक श्री हरीचंद सिंह ने दीप प्रजवलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया, चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि विद्यालय में आयोजित होने वाले इस तरह के प्रतियोगिताओ में अधिक से अधिक छात्र – छात्राओं को प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे विधार्थियों को अपनी पहचान बनाने का व अपने विचारो को व्यक्त करने का एक अवसर मिलता है आत्म विश्वास बढता है, व समाज में पहचान बनती है प्रतियोगिता के इस युग में सभी को कोशिश करनी चाहिए कि प्रतिभाग किया जाए, ताकि छात्र – छात्राओं का मानसिक, बौद्धिक और शारिरिक विकास हो I
आज सम्पन्न हुई भाषण प्रतियोगिता शिक्षा एव मोबाइल फ़ोन व टेलीविज़न का विद्यार्थी जीवन पर असर विषय रखा गया – अधिकतर छात्र – छात्राओं ने समय के महत्व पर प्रकाश डाला I
विद्यालय के प्राचार्य श्री रामबाबू जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी. और जो छात्र-छात्राए विजेता नहीं बन पायी व अगली बार पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग करे. क्योंकि असफलता सफलता की प्रथम सीढी है I
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ज़ी, प्रबंध निदेशक श्री हरीचन्द सिंह, प्रशासक सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामबाबू, शिक्षा प्रभारी श्री एस.वी.सिंह, प्राचार्य डिग्री कॉलेज श्री रुकमेश सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, कोऑर्डिनेटर व खेल विभागाध्यक्ष बिपिन सिंह, पवन राघव, सतीश, के.मुद्गल, ललित सोलंकी, डॉ अशोक, सुग्रीव सिंह, शेर सिंह, राकेश रहेजा, रघुनाथ सिंह, बीरपाल प्रधान जी, जी.एस. शर्मा, अरावली सदन के प्रभारी जी. पी. शर्मा, हिमालय सदन के प्रभारी चंद्रेश यादव, निलगिरी सदन के प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, विंद्यांचल सदन के प्रभारी गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे,