04 Sept. ARCHERY CHAMPION

बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के तीरंदाज खिलाडियो का रहा दबदबा 

विजेताओं का किया गया स्वागत 

दिनांक- 04/10/2019  

सी. बी.एस. ई. द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के खिलाड़ियों सी. बी.एस. द्वारा घोषित आयोजक विद्यालय मथुरा के रमण लाल सोरावाला इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभाग किया, यह प्रतियोगिता दिनांक 23 सितम्बर 2019 से 27 सितम्बर 2019 तक आयोजित की गई, 

इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग- 17 में अरविन्द चौधरी ने 03 गोल्ड,02 सिल्वर, सत्यम चहल ने 01 सिल्वर , भानु प्रताप ने 01 सिल्वर, तथा मोहित सिंह ने 01 सिल्वर प्राप्त किया व आयु वर्ग 19 में वरुण चौधरी ने 02 गोल्ड एव 01 सिल्वर मैडल प्राप्त किया,  

सभी मैडल विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी नवम्बर में सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. जो के 15 नवम्बर से पंजाब में आयोजित होना है. 

ज्ञात हो कि सी. बी. एस. ई. 2018-19 में छतीसगढ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में  बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजेता रही 

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ज़ी, प्रबंध निदेशक श्री हरीचन्द सिंह, प्रशासक सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामबाबू, शिक्षा प्रभारी श्री एस.वी.सिंह, प्राचार्य डिग्री कॉलेज श्री रुकमेश सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह,  कोऑर्डिनेटर व खेल विभागाध्यक्ष बिपिन सिंह, तीरंदाज कोच  योगेन्द्र राना, पवन राघव, सतीश, के.मुद्गल, ललित सोलंकी, डॉ अशोक, सुग्रीव सिंह, शेर सिंह,  राकेश रहेजा, रघुनाथ सिंह, बीरपाल प्रधान जी, जी.एस. शर्मा, अरावली सदन के प्रभारी जी. पी. शर्मा,  हिमालय सदन के प्रभारी चंद्रेश यादव, निलगिरी सदन के प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, विंद्यांचल सदन के प्रभारी गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे,  

Share This Post

Related Posts

02 October Ghandhi Jayanti

बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में मनाई गई गाँधी जयन्ती 

05 June Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण का कार्यक्रम  दिनांक 05–06–2019                           बाबा कढेरा

04 Sept. ARCHERY CHAMPION

बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के तीरंदाज खिलाडियो का रहा