विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण का कार्यक्रम
दिनांक 05–06–2019
बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण व पेड वितरण कार्यकृम किया गया, विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से वृक्षारोपण व पेड वितरण का कार्यक्रम लगातार चल रहा है और 10001 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है I
आज विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ज़ी, प्रबंधक श्री हरीचंद सिंह, प्रशासक श्री सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामबाबू, के कर कमलो द्वाराsa वृक्षारोपण व पौधों का वितरण किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ज़ी, नेs ग्रामवासियों को बताया कि विधालय की ओर से पौधे दिए जा रहे है तथा हर एक ग्रामवासी, व्यक्ति व छात्र-छात्राओ को पेड लगाकर पर्यावरण की रक्षा करनी है तथा पेड लगाना एक अदभुत कार्य है और हर एक को अपने घर, गाँव, परिवार आदि को पौधारोपण के लिए जागरूक करना है I
प्रबंधक श्री हरीचंद सिंह, ने कहा कि आम व्यक्तियों द्वारा पर्यावरण से हो रही छेइ- छाड व इसके बचाव के लिए हमें अभियान छेडना पडेगा,
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ज़ी, प्रबंधक श्री हरीचंद सिंह, प्रशासक सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामबाबू, शिक्षा निदेशक एस. वी. सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, कोऑर्डिनेटर व खेल विभागाध्यक्ष बिपिन सिंह, पवन राघव, डॉ अशोक, सुग्रीव सिंह, राकेश रहेजा, रघुनाथ सिंह, बीरपाल प्रधान, जी. एस. शर्मा, सुनील गुप्ता, हेमलता, गोपाल, अशोक, हेमेन्द्र सिंह, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे,