02 October Ghandhi Jayanti
बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में मनाई गई गाँधी जयन्ती
दिनांक02-10-2019
दिनांक 02 अक्टूबर को बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में गाँधी जयन्ती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गाँधी जी के साथ- साथ श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह व प्रबंध निदेशक श्री हरीचंद द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई I इस शुभ अवसर छात्र- छात्राओं ने कविता पाठ किया व गाँधी जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार प्रस्तुत किएI
चेयरमैन श्री सुरेश सिंह जी ने गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र को विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यदि इन महापुरुषों को सच्ची श्रधांजलि देना चाहते हो तो अपने जीवन में इन्हें आदर्श मानकर इनके बताए मार्ग को अपनाए I
गांघी जयन्ती के अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने अपने शिक्षक – शिक्षिकाओ के निर्देशन में अपने विद्यालय में सफाई अभियान चलाया तथा अपने आस- पास के वातावरण को हमेशा स्वच्छ रखने की शपथ ली
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह ज़ी, प्रबंध निदेशक श्री हरीचन्द सिंह, प्रशासक सगुन सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामबाबू, शिक्षा प्रभारी श्री एस.वी.सिंह, प्राचार्य डिग्री कॉलेज श्री रुकमेश सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, कोऑर्डिनेटर व खेल विभागाध्यक्ष बिपिन सिंह, पवन राघव, सतीश, के.मुद्गल, ललित सोलंकी, डॉ अशोक, सुग्रीव सिंह, शेर सिंह, राकेश रहेजा, रघुनाथ सिंह, बीरपाल प्रधान जी, जी.एस. शर्मा, अरावली सदन के प्रभारी जी. पी. शर्मा, हिमालय सदन के प्रभारी चंद्रेश यादव, निलगिरी सदन के प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, विंद्यांचल सदन के प्रभारी गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे,
Tag:Cultural Event
1 Comment
rftertr